उज्जैन। दुर्लभमती माताजी ससंघ का चातुर्मास व कलश स्थापना समारोह 28 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे से फ्रीगंज जैन पंचायती मंदिर में होगा। मंगलाचरण नृत्य,दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। इसके बाद जैन समाज द्वारा सामुहिक विनयांजलि एवं शास्त्र भेंट किया जाएगा। मंगल कलश स्थापना समारोह होगा। इस अवसर पर दमोह से विशेष रूप से बाल ब्रह्मचारी अंकित भईया आ रहे हैं। चतुर्मास सेवा समिति ने बताया कि बरसात के मौसम में जीव राशि की उत्पत्ति अधिक होती हैं उसकी रक्षार्थ एवं अपने आत्म चिंतन व कल्याण के लिए जैन साधु एवं आर्यिका एक नियत स्थान पर ही रहते हैं। इस चातुर्मास में बच्चों, युवाओं के लिए विशेष संस्कार क्लास लगाई जाएगी।