उज्जैन। पिछले कुछ दिनों पहले बकानिया फंटा स्थित प्रतीक्षालय तेज बारिश के दौरान गिर गया था। प्रतीक्षालय के गिर जाने के कारण ग्रामीण जनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में बकानिया के पूर्व सरपंच शिवनारायण विश्वकर्मा ने प्रतीक्षालय को फिर से खड़ा करवाने की मांग की थी। इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि लाखन सिंह राठौड़ ने पहल करते हुए पंचायत की ओर से प्रतीक्षालय को व्यवस्थित रूप से खड़ा करवा दिया है। पूर्व सरपंच विश्वकर्मा सहित अजय कुमावत, प्रहलाद सिंह तोमर, लोकेश शर्मा, गजेंद्र सिंह, पीरु लाल मालवीय, रवि विश्वकर्मा आदि ने सरपंच पेपा कुंवर, लाखन सिंह राठौड़, सहायक सचिव जितेंद्र डामेचा का आभार माना।