उज्जैन। मुशायरा कमेटी कंवीनर शकील सिद्दीक़ी पटवारी को समर्पित एक शाम शकील पटवारी के नाम में ऑल इंडिया मुशायरा हुआ। मुख्य अतिथि डॉ सनवर पटेल थे। विशेष अतिथि डॉ. शादाब सिद्दीक़ी, नियाज़ मोहम्मद, सैयद हिफ़ाज़त अली, परवेज़ इक़बाल, वक़ार अहमद सिद्दीक़ी, ज़ाहिद नूर ख़ान,, रफीक कुरैशी, समीर उल हक़, फ़हीम सिकंदर, रशीद खान और राजू भाई उपस्थित थे। पहले सत्र का स्वागत संचालन नईम ख़ान ने किया। स्वागत भाषण बिलाल हसन ने दिया। आभार सरफ़राज़ कुरैशी ने माना। अध्यक्षता शहर क़ाज़ी ख़लीक़ उर रहमान ने की।दूलरे सत्र की अध्यक्षता देवास नगर निगम के पूर्व सभापतिअंसार अहमद हाथीवाले ने की। प्रथम सत्र में सम्मानित की जाने वाली हस्तियों में शकील सिद्दीकी पटवारी, म.प्र.वक्फ़ बोर्ड चेयरमेन डॉ. सनवर पटेल, शहर क़ाज़ी ख़लीक़ उर रेहमान, अंलार अहमद, हाफ़िज़ अकबर हुसैन, नन्हे भाई, सरफराज कुरैशी का सम्मान किया गया। द्वितीय सत्र में मुशायरा का संचालन मन्नान फ़राज़ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *