उज्जैन। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के चुनाव के बाद पेंशनर्स की मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। परंतु अब मुख्यमंत्री पेंशनर्स की मांगों को भूल गए हैं। इन मांगों को याद दिलाने के लिए बरसात में भीगते हुए पेंशनर्स ने प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश बुधौलिया के आह्वान पर श्रावण के जल अभिषेक के साथ अनिल मौर्य तहसीलदार को ज्ञापन दिया जाएगा। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के एनएस राठौड़, अशोक जैन, डीपी शर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, सीएल परमार, भागीरथ मालवीय, आरसी जाटवा, मदन लाल सोलंकी, जीडी वाधवानी, गंगाराम राठौर, राजाराम चौधरी, छोटेलाल राठौर, दीपक अंवेकर, अजय कुमार शर्मा, ओमप्रकाश दुबे, देवेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश सिसोदिया, जयपाल सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, वीरेंद्र लश्करी, डीके नागले, एलसी चौधरी, मोहनलाल शर्मा सहित सभी विभाग के पेंशनरों ने ज्ञापन सौपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *