उज्जैन। राष्ट्रीय सरपंच संघ की 23 जुलाई को भोपाल में सरपंचों की महापंचायत हुई। 28 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा व जिले से सरपंच शामिल हुए। शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लेने कैबिनेट मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रहलाद पटेल व राज्य पंचायत ग्रामीण मंत्री राधा सिंह आए। कैबिनेट मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि 15 दिन में समस्याओं का हल निकाला जाएगा। इस अवसर पर राजवीर सिंह तोमर सहित 14 हजार से अधिक सरपंच उपस्थित थे।