उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश अनुसार राजस्व महा अभियान 2.0 में त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने के लिए चल रहे अभियान में संभागायुक्त संजय गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व न्यायालय में समय सीमा पर लंबित प्रकरणों का निराकरण, नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, स्वामित्व योजना और खसरे की समय,आधार से लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री आदि के प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली। संभागायुक्त ने निरीक्षण की शुरूआत प्रशासनिक संकुल भवन से की। इस दौरान उन्होंने सीमांकन, बटांकन, वसीयत, राजस्व वसूली आदि की विस्तार से जानकारी ली। संभागायुक्त ने न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त चिंताीमन जवासिया का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने न्यायालय अपर तहसीलदार वृत्त नरवर का भी निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने नवीन तहसील कार्यालय स्थित न्यायालय तहसीलदार कोठी महल व नगर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त राजस्व रंजीत कुमार, उपायुक्त भू-अभिलेख गरिमा रावत, अपर कलेक्टर एमएस कवचे, एसडीएम ग्रामीण अर्थ जैन, एसडीएम शहर एलएन गर्ग आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *