उज्जैन। बैंक ऑफ़ बडौदा तिलक पथ शाखा ने बैंक के स्थापना दिवस पर जीवाजीगंज अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक जितेंद्र ओनकर के मुख्य अतिथि में आम के 11 पौधे लगाए। इस अवसर पर ईश्वर कुमार शर्मा, पंकज जैन, वर्षा राठौर, श्वेता मैडम, शील जोशी, महिपाल सिंह, जीवाजी गंज हॉस्पिटल की प्रभारी डॉ सरली जैकब, राधा पाटीदार, रेखा जाधव, वर्षा शर्मा, कार्यक्रम संयोजक किशोर कुमार भाटी, जितेंद्र देवड़ा, प्रेम गहलोत, देवेंद्र बागड़ी आदि मौजूद थे। आभार पवन भाटी ने माना।