उज्जैन: स्वास्थ्य समिति प्रभारी सत्यनारायण चौहान ने उपायुक्त संजेश गुप्ता, आरती खेडेकर एवं सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग, ट्रेड लाईसेंस एवं जन्म मृत्यु शाखा के कार्यो की समीक्षा की। चौहान ने ट्रेड लाईसेंस पंजीयन के लिए शिविर लगाए जाएं। उन्होने जन्म मृत्यु शाखा के कामों की जानकारी ली।पोर्टल पर हुए परिवर्तन की जानकारी ली। मृत्यु प्रमाण पत्र घर घर तक पहुंचाने की प्रशंसा करते हुए उन्आहोने निर्देशित किया इस व्यवस्था में क्षैत्रिय पार्षद को भी सम्मिलित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देशित किया श्रावण एवं भादौ में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उज्जैन पधार रहे है। महाकाल मंदिर के पास आस के क्षैत्रों के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों, प्रमुख चौराहा तथा बाजारों में विशेष सफाई की जाए।