उज्जैन। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रभारी प्रकाश शर्मा ने विभाग के कामों की समीक्षा की। जिसके तहत 2023-24 में जो निविदाएं जारी की गई है एवं जिन कार्यों की निविदाएं जारी किया जाना है, जिन निविदा के पूर्ण होने पर वर्क ऑर्डर जारी किए जाने है उनकी समीक्षा की गई। अमृत 02 मिशन मे वार्डों के कार्य समय सीमा के साथ किए जाने के लिए् कहा गया। बैठक में पीएचई अधिकारियों ने जानकारी दी कि वार्ड 40 में पंवासा एवं वार्ड 54 हामूखेड़ी स्थित पेयजल आपूर्तिके लिएदो नई टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। गंभीर डेम पर नई ट्रांसफार्मर की उपलब्धता के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाना है। बैठक में उपायुक्त मनोज मौर्य, पीएचई कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, सहायक यंत्री मनोज खरात, राजीव गायकवाड ,राजीव शुक्ला, दिलीप नौधने उपस्थित थे।