उज्जैन। हरी फाटक ब्रिज से महाकाल लोक की सुंदरता को देखते हुए ब्रिज पर महापौर मद से त्रिशूल और ऊं की आकृति वाले नए विद्युत पोल लगाए गए हैं। महापौर मुकेश टटवाल ने स्मार्ट सिटी के पलाश शर्मा के साथ ब्रिज पर लगाए गए विद्युत पोल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कर कमलों से विद्युत पालों का शुभारंभ किया जाएगा। उल्लेखनिय होगा कि हरीफाटक ब्रिज की चारों भुजाओं पर महापौर मद 1.26 करोड़ रुपए की लागत से त्रिशूल एवं ऊं की आकृति वाले 6 मीटर हाइट की लाइट लगाई गई है। महापौर टटवाल ने बताया इन आकर्षक विद्युत पोल के लगने से मार्ग की सुंदरता में वृद्धि होगी। प्रथम चरण में हरी फाटक ब्रिज के चारों भुजाओं पर यह पोल लगाए गए हैं। पूरे मार्ग पर करीब 130 विद्युत पोल लगाएं जाएंगे। यह महामृत्युंजय द्वार से हरी फाटक ब्रिज पर लगेंगे।