उज्जैन। संभागायुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में उज्जैन विकास प्राधिकरण संचालक बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सीईओ संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे सहित बोर्ड के सदस्यगण उपस्थित थे। संभागायुक्त ने कहा कि सिहंस्थ-28 को ध्यान में रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में निर्माण करें। बैठक मे मंदिर के बेहतर संचालन के लिए एकीकृत कार्यालय निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई। संभागायुक्त ने कहा कि नियमानुसार पांच एकड़ से अधिक के कालोनी निर्माण में अनिवार्य रूप से एसटीपी प्रोजेक्ट लिया जाएं। बैठक में शिप्रा विहार में रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स, महाकाल मंदिर में एक्सटर्नल/इंटरनल अंडर ग्राउंड विद्युत संबंधी काम, विक्रम नगर और गरुड़ बायपास के बीच 1200 हे. में प्रस्तावित टाउन डेवलपमेंट स्कीम 1, गुलमोहर कॉलोनी में चार वाणिज्यिक सह आवासीय उपयोग के भूखंडो, भरतपुर प्रशासनिक क्षेत्र में 2 सार्वजनिक/अर्द्ध सार्वजनिक उपयोग के भूखंडो, तारामंडल के 3 वाणिज्यिक उपयोग के भूखंडों, महाश्वेता नगर के आवासीय उपयोग के भूखंड, एकात्म परिसर के भूखंड आदि कामों के संबंध में निविदा की स्थिति और प्राप्त निविदाओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए।