उज्जैन। भारतीय जैन संगठनसैनिक भाइयों के लिए रक्षा सूत्र भेज रहा है।संगनी ग्रुप की अध्यक्ष ममता सांगते के माध्यम से रक्षा सूत्र भेजे हैं।संगठन अध्यक्ष कल्पना सुराना ने बताया भारतीय जैन संगठन ने सैनिक भाईयों के हाथों में बांधने के लिए रक्षा सूत्र विगत 7 वर्षों से भेजे जा रहे है। इस अवसर पर साशा जैन, मनीषा सुराणा, मनीषा ओरा, अंजू सुराणा, ऋतु जैन, अमिता जैन उपस्थित थे।