उज्जैन। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालक संजय गुप्ता ने चिंतामण गणेश मंदिर, गढ़कालिका, हरसिद्धि, और भतृर्हरि गुफा का दौरा किया। मंदिरों का थीम बेस्ड हेरिटेज डेवलपमेंट की कार्य योजना बनाई जाएगी। गुप्ता ने कहा कि मंदिरों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के डायरेक्टर डॉ कैलाश राव, प्रो. सुशील कुमार सोलंकी, प्रो. रमेश भोले, एसडीएम उज्जैन ग्रामीण अर्थ जैन, चिंतामण गणेश मंदिर प्रशासक अभिषेक शर्मा मौजूद थे।