उज्जैन। भारत विकास परिषद् हरसिद्धि शाखा ने उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर में 20 छात्र-छात्राओं के साथ 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया। अध्यक्ष आरती खरे के अनुसार प्राचार्या एवं शिक्षकों के सहयोग से 20 छात्र-छात्राओं के साथ 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। विद्यालय परिसर मे पौधारोपण किया गया। इस दौरान लीला पाल, ओमप्रकाश गर्ग, रविंद्र सोनी, दिनेश महाजन, हीरामणि महाजन, पूर्णिमा जैन, कृष्ण खोड़े सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।