समर्पण कावड़ यात्रा को लेकर हुई बैठक
उज्जैन। 24 जुलाई को को त्रिवेणी संगम से महाकाल मंदिर तक उत्तम स्वामी के सान्निध्य में समर्पण कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। हलवाई समिति कावड़ यात्रा निकालेगी। बैठक में मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विजय जायसवाल, राम भागवत, शैलु गुरू, कृष्णा भागवत, अशोकसिंह गेहलोत, मनमोहन तिवारी, सतीश लश्करी, मुकेश राव वागले, प्रवीण भागवत, मंगेश जायसवाल, भंवर उस्ताद, उदयसिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र परिहार कैलाश बडेरिया, शिवनारायण राठौर, लच्छू काका, काबरा, मनोज चौऋषिया, विष्णु उस्ताद, दयाराम उस्ताद, मुकेश बून आदि मौजूद थे। अशोकसिंह गेहलोत के अनुसार इस मौके पर संघ की कार्यकारिणी भी गठित की गई। जिसमें संरक्षक भंवरसिंह जादौन, जगदीश चौऋषिया, भेरू दादा, राम भागवत, पन्नालाल शर्मा, देवीलाल शर्मा, मुकेश खँडेळवाल, उदयसिंह कुशवाह को बनाया गया। । इस अवसर पर सभी वरिष्ठ हलवाई, ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।