उज्जैन। महाकालेश्वर की नगरी में निकलने वाली समस्त सवारियों में क्राउड मैनेजेंट के साथ पालकी में विराजमान महाकाल के दर्शन की उचित एवं सुलभ व्यवस्था हो। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि वह सवारी के मार्गों पर सुगम दर्शन के लिए रणनीति बनाएं। नागरिको एवं बाहर से आने वाले श्रध्दालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कांग्रेस अध्यक्ष भाटी ने कहा कि सवारी मार्ग पर यातायात में बाधक स्थानों को चिहित करें। जो बेरिकेट लगाए जाएंगे, उक्त बेरीकेट्स के चलाएमान रखने हेतु उन पर व्हील लगाए जाए। मुख्य बाजार होने के कारण मार्गों को बेरीकेड्स से तत्काल मुक्त किया जाए। शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार तक बेरीकेड्स लगे रहते हैं। पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन अतिरिक्त स्टाफ लगा करके इन बेरीकेड्स को हटाए। भजन मंडलियों के साथ किसी भी प्रकार की धक्का मुक्की न हो। पालकी में विराजमान भगवान महाकालेश्वर के दर्शन सभी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो ऐसी व्यवस्था करें। भाटी ने कहा कि कांग्रेस सावन में श्रद्धालुओं की सेवा हेतु कृत्य संकल्पित है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु अपनी नीति तैयार करें।