उज्जैन। श्रावण में महाकालेश्वर, शनि मंदिर त्रिवेणी, गोपाल मंदिर भ्तृहरी गुफा, गढ़ कालिका, काल भैरव, सिद्धनाथ, मंगलनाथ, सांदीपनि आश्रम आदि के पहुंच मार्ग पर प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था के साथ यातायात ओर ध्यान दिया जाना जरूरी है। अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। यह बात भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सांखला ने कही है । सांखला ने कहा कि मंदिरों के आसपास पार्किंग व्यवस्था करें। मंदिरों में अनावश्यक प्रोटोकॉल पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। बाहर से आने वाले श्रद्धालु जनों को मंदिरों में दर्शन मिल सके इसलिए इन्हें ज्यादा समय तक खुले रखे जाना चाहिए। सांखला ने कहा कि काल भैरव मंदिर पर मदिरा भोग की नई व्यवस्था स्थापित की जाए जिसमें प्रत्येक यात्री को भोग के दर्शन के लिए बड़ी-बड़ी एलइडी के माध्यम से भोग के दर्शन हो। वर्तमान में मंदिर परिसर में तीन तरफ के रास्ते हैं।