महाकाल व शिवालयों के आसपास की मांस मटन दुकानों को बंद करें निगम
उज्जैन। श्रावण शुरु होने जा रहा है परंतु ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर एवं मंदिर पहुंच मार्ग पर तथा नगर के 84 महादेव, शिवालयों के आसपास मांस मटन की दुकाने लगी हैं। शिवसेना ने ज्योतिर्लिंग, 84 महादेव व शिवालयों के आसपास संचालित मांस मटन की दुकानों को तत्काल बंद करने की मांग की है। शिवसेना के प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापति व जिला प्रमुख सुरेश प्रजापति ने मांग की है कि नगर निगम ने मुख्यमंत्री की भी बात नहीं मानी। खुले में मांस मटन बेचा जा रहा है। प्रजापति ने निगम आयुक्त से मांग की है कि मुख्यमंत्री के गृहनगर में श्रावण में ज्योतिर्लिंग, 84 महादेव व शिवालयों के आसपास संचालित मांस मटन दुकानों को हटाया जाए। अन्यथा शिवसेना आंदोलन करेगी।