उज्जैन। महाकाल की पहली सवारी श्रावण के शुरुआती दिन 22 जुलाई सोमवार को निकाली जाएगी। सवारी को लेकर विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल व अधिकारियों ने जायजा लिया। प्रबंध समिति और
प्रशासन ने समुचित तैयारियां की है। श्रद्धालुओं को महाकाल की सवारी के सुगमतापूर्वक दर्शन के लिए आगे और पीछे दो चलित रथ चलेंगे। जिसमें लगी एलईडी के माध्यम से सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। सवारी के सुव्यवस्थित संचालन और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए लोक निर्माण विभाग ने टू लेयर बैरिकेडिंग की है। मार्ग में स्थापित विद्युत पोल्स से श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी। मार्ग में श्रद्धालुओं को त्वरित उपचार सुविधा उपलब्ध होगी। महाकालेश्वर मंदिर स्थित 10 बिस्तरीय अस्पताल का भी सुचारु संचालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी होगी। गोपाल मंदिर पर अस्थाई रूप से कंट्रोल रुम रहेगा। शनिवार को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा , महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह,एसपी प्रदीप शर्मा और प्रशासक मृणाल मीना ने अधिकारियों के साथ सवारी मार्ग का भ्रमण किया।