उज्जैन। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने पं. मदन मोहन मालवीय एवं सर सैयद अहमद खान पर निबंध प्रतियोगिता की। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर 11 महापुरुषों पर निबंध लिखें। मुख्य अतिथि शिक्षाविद रीना तिवारी थी। विशेष अतिथि के तौर पर अनुदीप गंगवार, शाकिर शेख, इकबाल हुसैन, उस्मान गनी, पूजा चौहान, सोनम खान मौजूद थे।अध्यक्षता डॉ. आसिफ नागौरी ने की। संचालन इकबाल उस्मानी ने किया। आभार दरक्क्षा खान ने माना। जानकारी उस्मान हसन और धर्मेंद्र राठौर ने दी।