उज्जैन।कुचैरा भैरवनाथ मंदिर गढ़कालिका रोड़ पर 21 जुलाई रविवार को गुरूपूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा।
शासकीय पुजारी दुर्गा गेहलोत के अनुसार सुबह 7 से 11 बजे तक विशिष्ट द्रव्यों से अभिषेक पूजन , भगवान का दुग्धाभिषेक, इसके बाद भैरव चालीसा, भैरवाष्टक, भैरव स्तुति, भैरवाष्टोत्तर शमनामावली का पाठ भी होगा।शाम 7 बजे विशेष श्रृंगार कर 51 दीपों से महाआरती की जाएगी। पुजारी के अनुसार गुरूपूर्णिमा पर भैरवनाथजी के पूजन, दर्शन से अनिष्ट, कष्टों, बाधाओं का निवारण होता है। उत्सव में श्रद्धालुओं व गुरूभक्तों से उपस्थिति का आग्रह पुजारी परिवार ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *