उज्जैन। यदि जीवन चाहिए तो आइए करें पौधारोपण। इस युक्ति को चरितार्थ करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सेवा भारती बालिका छात्रावास में रोटरी क्लब ने पौधारोपण किया। विशिष्ट अतिथि डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर किरण बिसेन थी। सेवा भारती समिति सदस्य एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने छात्रावास की बहनों के साथ मिलकर 80 पौधे लगाए। प्रत्येक बालिका ने अपनी माँ के नाम पर पौधे की देखभाल , पल्लवित , विकसित कर छात्रावास परिसर में हरियाली बढाकर सार्थक पौधारोपण करने का संकल्प लिया। अनिल लिग्गा ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया। सेवा भारती समिति सदस्य प्रीति गोयल , कृष्णा चित्तौड़ा एवं सीमा शर्मा वअन्य उपस्थित समिति सदस्यों ने पौधारोपण किया। र्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य रमेश साबू ,विजय मुंदड़ा, मनोज तिवारी, यशवंत जैन, आनंद पंड्या, अक्षत पंड्या, डॉ . पराग शर्मा, आशीष दोषी, सुमीना लिग्गा, भावेश लिग्गा, आकांक्षा जैन एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। छात्रावास अधीक्षिका प्रीति तेलंग ने अतिथियों को प्रकल्प दर्शन कराया। छात्रावास संबंधी जानकारी दी। रोटरी क्लब के सदस्यों ने बहनों को रुचिकर अल्पाहार दिया।