उज्जैन महाकाल की सवारियों के संबंध में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भजन मंडलियों की बैठक ली। बैठक में भजन मंडलियों के साथ बाबा महाकाल सवारी संचालन और श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। प्रशासक मृणाल मीणा ने बताया कि भजन मंडलियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक भजन मंडली को अलग-अलग कलर के पास दिए जाएंगे। एएसपी जयंत सिंह राठौड़ ने भजन मंडलियों से सतत आगे बढ़ाने की बात कहीं।  प्रशासक ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप इस बार संस्कृति विभाग के माध्यम से जनजातीय कलाकारों का दल भी सवारी में आएगा। बैठक में भजन मंडलियों ने सुझाव दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अनुकूल जैन, एसडीएम एलएन गर्ग, तथा जय महाकाल भक्त मंडली, भस्म आरती मंडली, भस्म रमैया भक्त मंडली, महाकाल शयन मंडली, कालभैरव संस्कृति मंडली, वीर तेजाजी मंडली, भस्म रमैया मंडली, जय महाकाल रामायण मंडली, नागचंद्रेश्वर भक्त मंडली के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *