उज्जैन। श्रावण में आने वाले श्रद्धालुओं को साफ, स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ मिले इसलिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने महाकाल के आसपास रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की। चारधाम से दही, नमकीन, सोया साॅस, ग्रीन चिल्ली साॅस, चना दाल के नमूनें लिए। मयूर रेस्टोरेंट जयसिंहपुरा से पनीर, नमकीन, आटा, मैदा, मसूर दाल एवं तैयार दाल के नमूनें एवं वृंदावन रेस्टोरेंट जयसिंहपुरा से बेसन, आटा, तुअर दाल एवं चावल आदि के नमूनें लिए।