उज्जैन । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास आरपीएस नायक ने बताया फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। फसल बीमा कराने के लिये मात्र 10 दिन शेष हैं। अऋणी व डिफाल्टर कृषकों से आग्रह है कि अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही पास की बैंक शाखा जाकर और नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर पर फसल बीमा कराएं। फसल बीमा करने के लिए बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोवनी का प्रमाण-पत्र आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेनकार्ड इत्यादि में से कोई एक, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी साथ ले जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *