उज्जैन। पुलिस पेंशनर संघ ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कार्यवाहक जिला दंडाधिकारी अनिल मोर को ज्ञापन सौंपा गया। अध्यक्ष प्रमोद सिंह भदोरिया एवं मीडिया प्रभारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि पेंशनरों ने कोठी परिसर पर नारे लगाते हुए रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कार्यवाहक दंडाधिकारी अनिल मोर को पाच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन का वाचन उपेंद्र सिंह सेंगर ने किया। इस मौके पर एमएस परमार, सतीश आर्य, योगेंद्र सिंह सेगर, रामनरेश यादव, कृष्णानंद तिवारी, जितेंद्र सिंह राठौड़, यशपाल सिंह यादव, उमा सिंह परिहार, पटवारी संघ के वीरेंद्र सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे।