उज्जैन। अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में गुरू पूर्णिमा से वर्षा मंगल महोत्सव होगा। महोत्सव के साथ 22 जुलाई से 31 अगस्त तक पौधे लगाए जाएंगे। सुधीर भाई ने बताया कि पर्यावरण जागरूकता संदेश के लिए यह राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा है। अंकितग्राम समन्वयक मोनिका-गोरी गोयल ने बताया यह राष्ट्रोत्सव’’ 22 जुलाई से 31 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगा। 41 दिवसीय महोत्सव में बिल्वपत्र, फल, नीम, बड़, पीपल एवं औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधों का रोपण होगा। सेवाधाम आश्रम, गंभीर बांध क्षैत्र एवं अनेक राज्यों में पौधारोपण होगा। पौधारोपण के साथ राष्ट्रीय ध्वज, जन्मदिवस व विविध जयंती पर्व मनाए जाएंगे। आदिवासी अंचलों में महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वस्थ जीवन के लिए निःशुल्क केरियर गाईडेंस, प्रशिक्षण, हस्त शिल्प, मूर्ति कला, राखी, मलखंब, दीपक-बाती, विविध भाषा ज्ञान, सांस्कृतिक, चित्रकला, प्राथमिक स्वास्थ्य संरक्षण एवं विविध शिविर लगाए जाएंगे।