सभी आयोजनों में शामिल हो
उज्जैन। नागरिक नगर के सभी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो। वहां भीड़ होने से बाहर के लोग भी आएंगे।भभीड़ नहीं हुई तो हर जगह सन्नाटा जिखाई देगा। लोगों को आकर्षित करने के लिए भीड़ जरुरी है। 24 खंबा के साई बाबा मंदिर में भीड़ जरुरी है। वहां कोई नहीं जाता। मंदिर में भीड़ होगी तो लोग आएंगे।