उज्जैन। महिला परिषद अवंति की पूर्व अध्यक्ष मधु कोठारी को हुम्मड़ जैन समाज में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ तीन राज्य के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। मधु कोठरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनोनीत कर अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। रीमा पतंगया को भी उपाध्यक्ष बनाया गया। मंजुला जैन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपीन गाँधी के सान्निध्य मे हुए समारोह में समाज के करीब 1 हजार लोगो ने सहभागिता की।