उज्जैन। यंत्रमहल मार्ग स्थित गऊघाट पर हनुमान मंदिर में 19 जुलाई को महंत डॉ. रामेश्वरदास के सानिध्य में महंत स्वामी शिवमूर्तिदास शास्त्री के कृपा पात्र शिष्य विशाल दास का महंताई होगी। अभा संत समिति जिला अध्यक्ष विशाल दास की महंताई सुबह 10ः30 बजे से होगी। शनिवार को रामचरित्र मानस अखंड पारायण सुबह 8 बजे से होगा। 21 जुलाई रविवार को गुरू पुर्णिमा महोत्सव सुबह 9 से दोपहर12 बजे तक होगा। श्रीराम मंत्र साधना पीठ परिवार ने समस्त गुरूभाईयों, शिष्यों, संतों एवं भक्तों से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।