उज्जैन। साईबाबा मंदिर, चौबिस खम्बा के पीछे आज 18 जुलाई को भजन संध्या uहोगी। 19 जुलाई को मंदिर पर रूद्राभिषेक होगा। 38वें गुरुपूर्णिमा महोत्सव में 20 जुलाई शनिवार को सत्यनारायण होगी। संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ रात 8 बजे से, अखंड साई नाम धुन एवं भजन कीर्तन रात 11 से सुबह 4 बजे तक होगें। 21 जुलाई रविवार को गुरुपूर्णिमा महापूजन एवं रसाभिषेक सुबह 9 बजे, महाआरती एवं प्रसादी वितरण दोपहर 12 बजे होगा। रविवार को ही शोभायात्रा शाम 5.30 बजे घासमण्डी चौराहे से शुरु होगी। 22 जुलाई को नरेशानंद महाराज द्वारा साईभक्तों का सम्मान किया जाएगा। महाप्रसादी भंडारा शाम 6 बजे से राठौर समाज धर्मशाला, कार्तिक चौक पर होगा। इसके साथ ही 20 जून से घरों में हो रहे 108 साई सच्चरित्र पारायण की पूर्णाहुति भी महोत्सव अंतर्गत होगी।