उज्जैन। लायंस क्लब क्लासिक ने आषाढी एकादशी पर छायादार, फलदार पौधारोपण मातृ वाटिका में किया। मुख्य अतिथि क्लब के अध्यक्ष रजनीश व्यास की माताजी कमलेश व्यास थी। सचिव रविंद्र मुले, कोषाध्यक्ष डॉ दिनेश इंडेरिया, प्रथम उपाध्यक्ष मोहन राजवानी, जितेंद्र गर्ग, अभय सोनवने, अजय खत्री, संजीव गंगवाल, केके मित्तल, क्लब की प्रथम महिला ममता व्यास, सुनीता मुले, अस्मिता भातखंडे उपस्थित थे। अजय भातखंडे, कुलदीप मुंडे ने हरिओम वृक्ष मित्र मंडल को पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 हजार रूपए का चेक दिया।