पीएम स्वनिधि योजना में बेहतर प्रदर्शन पर देश में निगम को मिला पहला स्थान
केन्द्रीय मंत्री मनोहरालाल खट्टर ने महापौर, निगम अध्यक्ष एवं आयुक्त को भेंट किया पीएम स्वनिधि अवार्ड
उज्जैन। पीएम स्वनिधि योजना में नगर निगम उज्जैन को देश में पहला स्थान मिला है। गुरूवार को नई दिल्ली में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं आयुक्तआशीष पाठक को अवार्ड भेंट किया।
महापौर टटवाल ने कहा कि जिस प्रकार पीएम स्व निधि योजना में कार्य किया गया है, जिसका यह सकारात्मक परिणाम आज हम सभी के सामने है, इसके लिए समस्त हितग्राहियों एवं योजना को क्रियान्वयन एवं सफल बनाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। निगम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में विगत 4 साल में 104 : प्रगति अर्जित की गई। उक्त अवार्ड को प्राप्त करने के लिए उपायुक्त मनोज मौर्य, सिटी मिशन मैनेजर पंकज सेठिया एवं योजना की हितग्राही अनीता चौहान उपस्थित थी।