उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है रोजगार के अवसर बढा़ने के लिए प्रदेश में उद्योग लगेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो लाख भर्तियां करने की तैयारी की है।
विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए रहने, खाने एवं कोचिंग की फ़ीस भी देने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण में कहा कि युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों एवं किसानों के हितों की रक्षा की गारंटी प्रदेश सरकार की है। जनता से किए वादे पूरे करने की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री ने कह छिन्दवाड़ा और पां ढुर्णा की नैसर्गिक सुंदरता मन मोह लेती है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, सांसद विवेक
बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह आदि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार ने संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाएँ यथावत संचालित होती रहेगी। स्व- सहायता समूह की महिलाओं के लिए नवीन योजनायें लाई जाएगी। इन सबके लिए प्रदेश सरकार का बजट अब पहले के बजट से 20 प्रतिशत अधिक रखने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में प्रदेश के श्रदालुओं को देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के साथ-साथ प्रदेश में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। इनमें उज्जैन के महाकाल मंदिर,,राम-राजा की नगरी ओरछा, मैहर की माँ शारदा,,, दतिया का पीताम्बरा पीठ शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि राजस्व महाअभियान 2.0 में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *