उज्जैन। मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि पर 28 जुलाई रविवार को दोपहर 2 बजे से राजेंद्र जैन सभागृह, क्षीर सागर पर जलसा होगा। इसके लिए कलाकार 25 जुलाई तक पंजीयन करा सकते हैं। जज़्बा के ज़मीर उल हक़ और नईम खान ने बताया जो कलाकार रफी के गीतों की प्रस्तुति देना चाहते हैं, वे जज़्बा के इस मंच पर आमंत्रित हैं। वसीम अब्बास और शहाबुद्दीन भुरू शेख ने बताया कि कलाकार जज़्बा सदस्यों को सूचना देकर भी पंजीयन करा सकते हैं। समीर उल हक़ और असलम मंसूरी ने बताया कि युगल गीत गाने वाले प्रतिभागियों को महिला गायक को साथ में लाना होगा। मंसूर हुसैन और फरीद कुरेशी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को उपलब्ध ट्रेक साउंड पर अपनी प्रस्तुति देना है।