उज्जैन। उज्जैन जिला गतका खेल संघ की दो दिवसीय राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता शुरु हुई।प्रतियोगिता में इंदौर, देवास, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन आदि शहरों के 2 सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। जिला गतका खेल संघ अध्यक्ष वासु केसवानी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि एमआईसी सदस्य रजत मेहता, क्षेत्रीय पार्षद सुशील श्रीवास मौजूद थे। उपाध्यक्ष राहुल बारोड़, पुरूषोत्तम तिवारी, मुकेश राव वागले, गजेंद्र सकलेचा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान चरण सिंह गिल, भगत सिंह परिहार, अनिल निकम, मोतीलाल डांगरे, घनश्याम गौड, जसवीर सिंह अहलूवालिया, आदि मौजूद थे। संचालन कैलाश यादव ने विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा से कहा गतका भारत सरकार का गेम है, इसे स्कूली खेल में शामिल कर लिया है। यदि मध्यप्रदेश की अधिकृत खेल सूची में गतका को शामिल कर लिया जाए तो खिलाड़ियों को सुविधाएं मिल सकेंगी। विधायक ने कहा कि मप्र सरकार से जो भी खेल को बढ़ावा देने में मदद की जरूरत पड़ेगी वे हर संभव मदद करवाएंगे।