उज्जैन। आगर रोड पर आरडी गार्डी के पास अलाउंस सिटी निवासी मंजू पति जितेन्द्र गोड़ ने आरोप लगाया कि रिकवरी एजेंट ने मारपीट की।मंजू गोड़ ने चिमनगंज थाना प्रभारी के नाम दिए आवेदन में बताया कि मैने हिंदुजा फाइनेंस कम्पनी से होम लोन लिया था। लोन लेने के बाद टाइम पर उसकी किश्त भरती आ रही थी। परन्तु कुछ दिन पहले हार्टअटैक आया और लगभग एक माह तक अस्पताल में भर्ती रही, जिस कारण एक किश्त नहीं भर पाई। जिसके चलते 16 जुलाई को रिकवरी एजेंट मुजीब खान उसके 6-7 साथियों को लेकर मेरे घर आया और मारपीट की।। हमले में घायल मंजू को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।