उज्जैन। सिल्वर जोन फाउंडेशन की इंटरनेशनल ओलिंपियाड ऑफ मेथमेटिक्स परीक्षा में ईश्वरी माहोरे ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है। देशभर में ईश्वरी की चौथी रेंक बनी है। विश्वस्तर पर परीक्षा में बच्चों ने भागीदारी की थी। ईश्वरी को सिल्वर जोन फाउंडेशन ने स्वर्ण पदक दिया। ईश्वरी लीलेश्वर माहोरे व मंदाकिनी माहोरे की पुत्री हैं।