उज्जैन। ऋषिनगर में भजन मंडली ने आषाड़ी एकादशी पर विट्ठल-रूक्मणी की यात्रा निकाली। महाराष्ट्र समाज के प्रवक्ता संजय दिवटे के अनुसार यात्रा महाराष्ट्र समाज के दत्त मंदिर पहुंची। जहां आरती व पूजन किया गया। अंजलि गोखले, उर्मिला लेले, उषा जोशी, जयश्री बांडे के नेतृत्व में यात्रा निकाली गई।र महाराष्ट्र समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समाज के अध्यक्ष पंकज चांदोरकर,, सचिव सुशील मुले, संजय दिवटे, जितेंद्र आपटे, रविंद्र मुले, राजू निंबालकर, विवेक सुपेकर, आलोक मुले, मंगेश भालेराव आदि मौजूद थे।