उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शासन की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने कहा सिंहस्थ कार्यों को आगे बड़ाएं।स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 1.47 करोड़ का ऋण दिया गया।उज्जैन निवासी बसंत कुमार ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को उनका नामांतरण नहीं होने, संजय गोयल ने जिला कोर्ट में अतिरिक्त संभागायुक्त की पदस्थापना, कल्पना देवी ने जाति प्रमाण पत्र की समस्या बताई। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने जिला प्रशासन कोनिर्देशित किया। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति
कलावती यादव, संजय अग्रवाल, विवेक जोशी तथा संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।