उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने वार्ड 8 स्थित भेरुनाला, गणेश चौक, वार्ड 5 स्थित इंदिरा नगर एवं वार्ड 48 स्थित महेश विहार पहुंचकर जल भराव की स्थिति देथी। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद गजेंदेर हिरवे, दिलीप परमार, उपायुक्त मनोज मौर्य, जोनल अधिकारी मनोज़ राजवानी, दीपक शर्मा मौजूद थे। ने निगम के सभी प्लांट, एसटीपी सदावल स्थल एवं सभी पीएचई टंकियों पर पौधारोपण के लिए कहा।