फोटो
उज्जैन। पंचायती निरंजनी अखाड़े ने भगवान बापू को महामंडलेश्वरभगवतानन्द गिरि बनाया। अखाड़े के पंच एवं संतों, महंतों, महामंडलेश्वरो की उपस्थिति में निरंजनी अखाड़े के महंत एवं अभा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने भगवान बापू का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया। महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद गिरी, राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ, जूना अखाड़े के सचिव देव गिरी,आहवानन अखाड़े के सचिव सेवानंद गिरी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, वरिष्ठ समाजसेवी रवि सोलंकी, महाकाल पुरोहित समिति लोकेंद्र व्यास, दीपक शर्मा, मनोज गोस्वामी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, जियालाल शर्मा, विजय व्यास, अजय व्यास, प्रदीप मालवीय आदि मौजूद थे।