गंभीर से नर्मदा कब मिलेगी
उज्जैन। गंभीर बांध से नर्मदा नदी कब मिले्गी? इसके लिए पाइप डाल दिए हैं। गमभीर बांध से नर्मदा नदी मिल जाती है तो शहर में पानी की कमी नहीं होगी। जब चाहे तब पानी ले सकेंंगे। पानी से सभी समस्याएं हल होगी। पानी लके कारण कुछ नहीं हो रहा। पानी आएगा तो लोग भी आएंंगे। श्रद्धालु के बिना कुछ नहीं है। पानी का बंदोबस्त केवल नर्मदा से ही हो सकता है।