उज्जैन। हड्डी रोग एसोसिएशन की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और कार्यशाला में कई शोध पत्र आए। इसमें विकृत, क्लिश अस्ति भंग, जन्मजात हाथ-पाव और जोड़ों की बीमारी प्रमुख है। संगोष्ठी में अधिक संख्या में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ एवं सौ से अधिक शिक्षार्थी सम्मिलित हुए।