उज्जैन । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि बाढ़ आपदा प्रबंधन से जुडे अधिकारी सिप्रा के पानी का बेहतर प्रबंधन करें। जिले में बाढ़ आपदा की स्थिति निर्मित न हो। कंट्रोल रूम ध्सेयान दे कि शिप्रा के प्रमुख पॉइंट्स पर जल स्तर की निगरानी की जाए। शिप्रा पर अचानक बड़े जल स्तर की पूर्व सूचना नहीं देने पर कंट्रोल रूम प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर अंतर्विभागीय समन्वय बैठक ले रहे थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि शिप्रा पर जलस्तर का बेहतर प्रबंधन किया जाए। कंट्रोल रूम का बेहतर संचालन किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पौधारोपण के लिए विभागों से, संस्थाओं और वालंटियर्स की बैठक करें।। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना, निगम आयुक्त आशीष पाठक, अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे, एडीएम अनुकूल जैन , सीईओ यूडीए संदीप सोनी, कार्यकारी निदेशक एमपीआईडीसी राजेश राठौर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।