उज्जैन। आयुर्वेद पेन रिलीफ कैंप में 125 लोगों का परीक्षण हुआ। जिनके शरीर में किसी प्रकार का दर्द है उन्हें डॉ. हर्षवर्धन धाकड़ ने दवाई दी जाएगी। डॉ. धाकड़ ने आधुनिक मशीन से मरीजों की हड्डियों की जांच की। शिविर में जोड़ों का दर्द, कमर का दर्द, घुटनों का दर्द, साइटिका, सर्वाइकल, गर्दन दर्द, गठिया वाय, अर्थराइटिस, पैरालिसिस और फुल बॉडी चैकअप भी किया गया।