उज्जैन। शाला प्रबंधन समिति शामावि मुंजाखेड़ी की पहल पर योग-ध्यान केंद्र समिति का गठन किया गया। प्रतिदिन नि:शुल्क योग एवं ध्यान की क्रियाएं कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम मुंजाखेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि महेश पटेल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वासुदेव चौधरी , सचिव सुरेश प्रसाद तिवारी को बनाया गया। सह सचिव आकाश परमार को एवं संयोजक ग्राम पंचायत सचिव अजय परमार को नियुक्त किया गया। प्रेमनारायण राठौर योग प्रशिक्षक का विशेष सहयोग रहेगा। उक्त योग समिति प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक ग्रामीण जनों को नि:शुल्क योग प्रशिक्षण एवं ध्यान की क्रिया कराएगी।