उज्जैन। रामानुज कोट पर स्वामी श्याम नारायणनाचार्य महाराज, स्वामी रंगनाथाचार्य, युवराज स्वामी माधव प्रपन्नाचार्य की उपस्थिति में खंडेलवाल समाज एवं उसकी सहयोगी संस्थाओं ने 151 पौधे लगाए। क्रिएटिव ग्रुप, तकनीकी विकास समिति, प्रगति मंडल एवं लायंस क्लब शिप्रा ने ग्राम कालूखेड़ी में पौधारोपण किया। इस अवसर पर हरिद्वार से पधारे स्वामी श्री श्यामनारायण आचार्य ने कहा एक वृक्ष सौ संतान का पुण्य देता है। पांच बीघा आश्रम नारायण गौशाला आश्रम में पंचवटी एवं त्रिवेणी लगाई गई। उन्होंने आश्रम में मंदिर, आयुर्वेद चिकित्सालय, विद्यालय आदि स्थापित करने की योजना बताई। डॉ अशोक खंडेलवाल, गोविंद खंडेलवाल, अनिल सामरिया, किशोर खंडेलवाल, प्रवीण खंडेलवाल, ओम माचीवाल, सुशील सामरिया, सत्यनारायण नाटाणी, नरेंद्र कुलवाल, रमेश राजोरिया, दिलीप पाटोदिया, रूपेश बुसर मौजूद थे।