फोटो –
उज्जैन। स्पीक मैके के पांच दिवसीय मणिपुरी नृत्य कार्यशाला प्रदर्शन में पहले दिन कंकनासिंह ने माध्यमिक विद्यालय कोठी और माध्यमिक विद्यालय डेडिया में मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य से परिचित कराया। उन्होंने प्रदर्शन की शुरुआत कृष्ण स्तुति से की जो 7 मात्रा के ताल, तेवरा, 6 मात्रा के ताल, मेनकूप और 12 मात्रा के ताल चारताल पर आधारित थी।