उज्जैन।। 32वी वाहिनी विसबल के अनुपयोगी टायर, ट्यूब, कंडम मोटर पार्ट्स, फ्लेप, लोहा, एल्युमिनियम, प्लास्टिक, पतरा आदि की निविदाएं 22 जुलाई को शाम 5 बजे तक बुलाई गई है। निविदा अगले दिन 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे खुलेंगी।
निविदा 50 रुपए के पोस्टल ऑर्डर से ली जा सकती है। निविदाएं जमा करते समय प्रतिभूति राशि 10 हजार रुपए की नगद राशि जमा करना होगी।